मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। जीटीवी के नए रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में एक और नया चेहरा जुड़ा हुआ है। इस शो में कमीडियन सुमुखी सुरेश भी नजर आएंगी। वह शो में अपनी कॉमिक टाइमिंग से माहौल को मजेदार बनाएंगी।
शो के बारे में सुमुखी सुरेश ने कहा, "मैं शो को लेकर बहुत उत्साहित हूं, लेकिन साथ ही थोड़ी घबराई हुई भी हूं, क्योंकि ये पहली बार है जब मैं किसी गांव में रहूंगी और वो भी एक रियलिटी शो का हिस्सा बनकर। ये सच में मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इस सफर में हम 11 लड़कियों के पास किसी तरह का कोई आरामदायक चीज नहीं होगी। हमारे पास न तो फोन होगा और न ही कोई गैजेट्स। अगर कुछ लोगों को ये लग रहा है कि हमें पहले से पता है वहां क्या होने वाला है, तो यकीन मानिए, हमें खुद कुछ भी नहीं पता!''
उन्होंने आगे कहा, ''शो में होने वाली चीजों से अनजान रहना ही इसको और खास बनाता है। इसमें कुछ भी पहले से तय नहीं है। जो भी होगा, अचानक और असली होगा। इसी अनजान सफर में जो सच्चाई और अनुभव मिलेगा, वही इसकी सबसे खूबसूरत बात है।"
सुमुखी सुरेश ने आगे कहा, "जहां तक होस्ट की बात है, रणविजय इस शो के लिए परफेक्ट हैं। वह हमें एक तरफ मोटिवेट करते हैं, और दूसरी तरफ हमारी जिम्मेदारी भी याद दिलाते हैं कि हमें क्या करना है और कैसे करना है। मुझे गर्व है कि मैं इस शो का हिस्सा हूं, और मेरी कोशिश रहेगी कि मैं लोगों का मनोरंजन कर सकूं। इस सच्चे अनुभव के जरिए दर्शकों से जुड़ सकूं। मेरे लोगों से अपील है कि वह 'छोरियां चली गांव' जरूर देखें और इस यादगार सफर में हमारे साथ जुड़ें।"
बता दें कि 'छोरियां चली गांव' एक अनोखा नॉन-फिक्शन शो है। इस शो में 11 आत्मनिर्भर लड़कियों को 60 दिनों के लिए एक गांव में भेजा जाएगा। वहां वे गांव के रहन-सहन, तौर-तरीकों और परंपराओं के बीच रहेंगी।
ये लड़कियां गांव के माहौल में खुद को ढालने की कोशिश करेंगी। उन्हें खाना बनाना, पशुओं की देखभाल करना, खेत में काम करना आदि गांव में होने वाले सभी काम करने होंगे। इस सफर में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनकी असली ताकत और जज्बा सामने आएगा।
इस शो का मकसद शहर की लड़कियों की ताकत, जज्बा और एडजस्ट करने की क्षमता को दिखाना- और यह बताना कि महिलाएं कहीं भी जाकर कुछ भी कर सकती हैं।
'छोरियां चली गांव' जल्द ही जीटीवी पर प्रसारित होगा।
--आईएएनएस
पीके/एएस