बर्थडे स्पेशल: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते थे अजय देवगन के 'ऑनस्क्रीन बेटे', एक सलाह पर बन बैठे इंडस्ट्री के ‘टार्जन’

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। साल 2004 में आई फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' के मासूम चेहरे वाले अजय देवगन के 'ऑनस्क्रीन' बेटे वत्सल सेठ का 5 अगस्त को जन्मदिन है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अदाकार मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो से शुरुआत की, लेकिन ये भी सच है कि ये एक्टिंग में करियर बनाना नहीं चाहते थे, बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने की ख्वाहिश थी। इस ख्वाहिश को एक सलाह ने नया रास्ता दिखा दिया।

वत्सल सेठ ने करियर की शुरुआत साल 1996 में सोनी टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘जस्ट मोहब्बत’ से की थी। उस वक्त उनकी उम्र 16 साल थी। शो में उनकी मासूमियत और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। साल 1996 से 2000 तक इस शो में काम करने के बाद वत्सल ने 2004 में बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ थी, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बेटे का किरदार निभाया। आयशा टाकिया के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

फिल्म में वत्सल सेठ ने राज चौधरी का किरदार निभाया था, जो टार्जन कार से बहुत प्यार करता है।

इस फिल्म ने वत्सल को रातोंरात स्टार बना दिया, लेकिन इसके बाद उनका फिल्मी सफर दमदार नहीं रहा। वैसा नहीं जैसी उम्मीद की गई थी। वत्सल ने ‘नन्हें जैसलमेर’, ‘हीरोज’, और ‘पेइंग गेस्ट’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकीं। इसके बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और टेलीविजन की ओर रुख किया। ‘एक हसीना थी’ और ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ जैसे शो में उनकी एक्टिंग को सराहा गया। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ में उन्होंने इंद्रजीत का किरदार निभाकर फिर से सुर्खियां बटोरीं।

कम ही लोग जानते हैं कि वत्सल का सपना एक्टर बनना नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह इंजीनियरिंग करना चाहते थे, लेकिन दोस्त की मां ने उन्हें एक्टिंग में ऑडिशन देने की सलाह दी। इस सलाह ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। ऑडिशन के बाद ‘जस्ट मोहब्बत’ में मिला रोल उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया।

वत्सल की निजी जिंदगी उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी ही रोमांचक है। उनकी लव स्टोरी की शुरुआत ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ के सेट पर हुई, जहां उनकी मुलाकात एक्ट्रेस इशिता दत्ता से हुई। एक दिलचस्प वाकया तब हुआ जब शूटिंग के दौरान इशिता की साड़ी एक टेबल फैन में फंस गई और वत्सल ने उनकी मदद की। यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

28 नवंबर 2017 को दोनों ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की थी। इस शादी में अजय देवगन, काजोल, तनुश्री दत्ता और तनीषा मुखर्जी जैसे सितारे शामिल हुए।

साल 2023 में इशिता ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है। वहीं, साल 2025 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वेदा है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

इशिता, 'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं। ये भी संयोग ही है कि ये अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार भी निभा चुकी हैं और ये फिल्म है दृश्यम!

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...