बर्थडे स्पेशल : मॉडलिंग से शुरू किया सफर, आज दिलों पर राज करती हैं हिंदी सिनेमा की 'बार्बी डॉल'

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा की 'बार्बी डॉल' कही जाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली कैटरीना आज भी अपनी बेमिसाल खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। उनके चेहरे की चमक और मुस्कान आज भी वैसी ही है।

कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश व्यवसायी है और मां सुजैन एक ब्रिटिश वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। कैटरीना सात भाई-बहन हैं- तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें, और एक बड़ा भाई। जब कैटरीना बहुत छोटी थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को पाला और पढ़ाया।

कैटरीना ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। लंदन में एक फैशन शो के दौरान, भारतीय फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद ने उन्हें फिल्म 'बूम' (2003) में कास्ट किया। हालांकि फिल्म इतनी सक्सेस नहीं रही लेकिन कैटरीना की नेचुरल ब्यूटी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।

कैटरीना ने भारत में एक सफल मॉडलिंग करियर स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने साल 2004 में आई तेलुगु फिल्म 'मल्लिसवारी' में काम किया। इसके बाद कैफ ने रोमांटिक कॉमेडी 'मैंने प्यार क्यों किया' (2005) और 'नमस्ते लंदन' (2007) के साथ बॉलीवुड में बड़ी सफलता हासिल की।

इसके बाद न केवल उनके अभिनय में निखार आता गया बल्कि उन्होंने बॉक्स-ऑफिस पर कई हिट फिल्में भी दी। उन्होंने एक्शन थ्रिलर 'एक था टाइगर' (2012),'धूम 3' (2013), और 'बैंग बैंग!' (2014) जैसी फिल्मों के साथ बड़ी व्यावसायिक सफलता हासिल की, जो उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल थीं। उनका करियर 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (2009), 'राजनीति' (2010), और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (2011) जैसी फिल्मों के साथ आगे बढ़ा।

कैटरीना ने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाईं, जिसमें एक्शन फिल्म 'एक था टाइगर' (2012), राजनीतिक ड्रामा 'राजनीति' (2010), और रोमांटिक कॉमेडी 'जब तक है जान' (2012) जैसे रोल शामिल हैं। उन्होंने 'शीला की जवानी', 'चिकनी चमेली' और 'कमली' जैसे आइटम सॉन्ग के जरिए भी अपनी शोहरत और सफलता को आगे बढ़ाया।

कैटरीना ने खुद को बॉलीवुड की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया है। अभिनेत्री ने फिल्म 'न्यूयॉर्क' (2009) और रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' (2011) में अच्छा अभिनय किया था, जिसको लेकर उनको 'फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस' के लिए नॉमिनेशन भी मिला।

रोमांटिक ड्रामा 'जीरो' (2018) में एक शराबी अभिनेत्री का किरदार निभाने के लिए उन्हें 'ज़ी सिने अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' मिला।

इसके साथ ही अभिनेत्री कई ब्रांड्स का प्रचार करती हैं और उन्होंने 2019 में अपना कॉस्मेटिक ब्रांड 'के ब्यूटी' लॉन्च किया था। वह स्टेज शो में भी हिस्सा लेती हैं और अपनी मां की चैरिटी 'रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया' के साथ भी जुड़ी हैं, जो वंचित बच्चों की मदद करती है।

अभिनेत्री ने साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थानी के सवाई माधोपुर में अभिनेता विक्की कौशल के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...