बिग बॉस 19 : 24 अगस्त से 'घरवालों की सरकार' पूरी तरह तैयार

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में निर्माताओं ने इस ड्रामा का रोमांचक टीजर जारी कर दिया है।

निर्माताओं ने घोषणा की कि इस शो का भव्य प्रीमियर इस साल 24 अगस्त को होगा। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो जियो हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे स्ट्रीम होगा और कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा।

'बिग बॉस' के 19वें सीजन की थीम होगी 'घरवालों की सरकार'! जो घर के बाहर से अंदर तक सत्ता के एक बड़े बदलाव का संकेत देती है। अन्य सीजन के विपरीत सत्ता किसी एक के हाथ में नहीं होगी, बल्कि बिग बॉस का घर सबकी सलाह पर चलेगा।

टीजर में सलमान को 'बिग बॉस 19' के होस्ट के रूप में वापसी करते हुए दिखाया गया है।

सलमान ने रियलिटी शो के नए सीजन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं काफी लंबे समय से 'बिग बॉस' का हिस्सा रहा हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, 'बिग बॉस' हर साल खेल को नया रूप देता है और इस बार, यह घरवालों की सरकार है। जब बहुत सारे लोग एक-दूसरे पर डोरे डालने लगते हैं, तो मामला गड़बड़ा जाता है, तभी दरारें दिखाई देती हैं और घर एक युद्धक्षेत्र में बदल जाता है।

सलमान खान ने आगे कहा कि इतने सालों बाद, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं भी आपकी तरह यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह सब कैसे होता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 19' में राम कपूर, मुनमुन दत्ता और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू जैसी कुछ प्रसिद्ध हस्तियां प्रतियोगी के रूप में शामिल होंगी।

इसके अलावा, धीरज धूपर, अनीता हसनंदानी, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखीजा, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा और श्रीराम चंद्रा के भी घर में आने की अटकलें हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...