अमिताभ बच्चन के साथ काम करना सौभाग्य की बात : पुनीत मल्होत्रा

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता पुनीत मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ की। पुनीत ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके साथ काम करने के अनुभव को कभी न भूल पाने वाला और शानदार बताया।

पुनीत ने लिखा, “कुछ पल जिंदगी में हमेशा याद रहते हैं। मिस्टर बच्चन के साथ काम करना मेरे लिए ऐसा ही एक पल है। उनकी आवाज, उनकी आंखें, उनका व्यक्तित्व और उनकी मौजूदगी को कैमरे के पीछे देखना एक सौभाग्य है। उनकी मौजूदगी हर चीज को और भी खास बना देती है। उनकी मेहनत हर किसी को प्रेरित करती है। सर, आपके अनुग्रह, प्रतिभा और इस अनमोल अनुभव के लिए धन्यवाद।”

तस्वीर में अमिताभ बच्चन मजाकिया अंदाज में पुनीत के गले में हाथ डाले दिख रहे हैं, जबकि पुनीत मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं।

पुनीत की इस पोस्ट पर उनकी करीबी दोस्त और निर्देशक फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा, “वह बहुत शानदार हैं।”

वहीं, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी।

पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के रूप में की थी। उन्होंने करण जौहर की ‘कभी खुशी कभी गम’, हंसल मेहता की ‘ये क्या हो रहा है?’, निखिल आडवाणी की ‘कल हो ना हो’, अमोल पालेकर की ‘पहेली’ और तरुण मनसुखानी की ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों में काम किया।

साल 2010 में उन्होंने ‘आई हेट लव स्टोरीज’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया, जिसकी कहानी भी उन्होंने खुद लिखी थी। उनकी दूसरी फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ थी, जिसमें करीना कपूर और इमरान खान मुख्य भूमिका में हैं। साल 2019 में पुनीत ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का निर्देशन किया, जिसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं।

पुनीत का परिवार भी फिल्म इंडस्ट्री से गहराई से जुड़ा है। उनके चचेरे भाई सुनील और धर्मेश दर्शन निर्देशक हैं, जबकि डेविड धवन उनके अंकल हैं।

--आईएएनएस

एमटी/जीकेटी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...