अक्षय ओबेरॉय की जिंदगी में खास मायने रखता है 'बास्केटबॉल', बताई वजह

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने अपने बेटे अव्यान के साथ बिताए खास पलों के बारे में बात की। अक्षय ने बताया कि उनके लिए अपने बेटे को बास्केटबॉल सिखाना केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक खास बंधन का जरिया है, जो उन्हें और अव्यान को हर दिन करीब लाता है।

अक्षय ने बताया कि बास्केटबॉल उनके जीवन का हमेशा से खास हिस्सा रहा है। अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ प्रतिदिन बास्केटबॉल खेलते थे। दोस्तों के साथ बिताई उन यादों का उनके दिल में खास स्थान है। खास बात है कि अक्षय का बेटा भी बास्केटबॉल में रुचि ले रहा है, जिसे देखकर वह खुश हैं।

अक्षय ने कहा, "अव्यान एनर्जेटिक और जिंदादिल बच्चा है। जब हम एक साथ कोर्ट पर खेलते हैं, तो यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि हमारे बीच का एक खास रिश्ता बन जाता है। मैं चाहता हूं कि वह भी इस खेल से उसी तरह प्यार करे, जैसे मैं करता हूं।"

अमेरिका में पले-बढ़े अक्षय के लिए बास्केटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक पैशन है। अक्षय का मानना है कि बास्केटबॉल के जरिए न केवल खेल की तकनीक, बल्कि इसके मूल्य जैसे अनुशासन और टीमवर्क भी बच्चों तक पहुंचाए जा सकते हैं। व्यस्त शेड्यूल के बावजूद अक्षय अपने बेटे के साथ कोर्ट पर समय बिताने का मौका नहीं छोड़ते।

अक्षय ने यह भी कहा कि वह अव्यान की बास्केटबॉल में बढ़ती रुचि को देखकर भारत में इस खेल को और लोकप्रिय बनाना चाहते हैं। उनका मानना है कि बच्चों को अलग-अलग खेलों से जोड़ने से नई संभावनाएं खुलती हैं। वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा माता-पिता अपने बच्चों को बास्केटबॉल जैसे खेलों के लिए प्रोत्साहित करें।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इसके अलावा, उनके पास 'टॉक्सिक' फिल्म भी है, जिसमें वह यश और कियारा आडवाणी के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...