अक्षरा सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट ने खींचा ध्यान, कैप्शन में झलकी 'टूटी भावनाओं संग जीने की हिम्मत'

अक्षरा सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट ने खींचा ध्यान, कैप्शन में झलकी 'टूटी भावनाओं संग जीने की हिम्मत'

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस पोस्ट में उन्होंने अपने भावनात्मक अनुभव को शब्दों के जरिए बयां किया और अपने फैंस को भावनाओं के तौर पर टूट जाने के बाद हिम्मत के साथ जीने के लिए प्रेरित किया। उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर फैंस का ध्यान खींच रहा है।

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रेडिशनल लुक में तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह दुपट्टा फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने आत्मविश्वास के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस बार उनकी पोस्ट की सबसे खास बात रहा उसका कैप्शन, जिसमें उन्होंने लिखा, "कठोर होना आसान है इस दुनिया में, पर हर बार टूटने के बाद भी कोमल दिल के साथ जीना, वह हिम्मत है।"

उनके इस पोस्ट पर फैंस की तेजी से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई फॉलोअर्स तो उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो कई उनके लिखे कैप्शन को दिल से महसूस करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, "आपकी आंखों में छुपा दर्द साफ झलकता है, लेकिन जिस हिम्मत से आप मुस्कुरा रही हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है।"

वहीं दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा, "आप जैसी औरतें समाज के लिए मिसाल हैं, जो टूटकर भी दूसरों के लिए दुआएं करती हैं।"

कुछ फैंस ने उन्हें 'रियल क्वीन' बताया और लिखा, ''आप सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक फाइटर हो, आप रियल क्वीन हो।'

कुछ लोगों ने उनके कैप्शन को खुद की जिंदगी से जोड़ा और कमेंट्स में कहा, ''आपने जैसे हमारे दिल की बात कह दी।'

बता दें कि अक्षरा सिंह अपने निजी जिंदगी को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं। उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ चुका है। एक समय था जब दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन वक्त के साथ यह रिश्ता कड़वाहट में बदल गया। अलगाव के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिससे उनके व्यक्तिगत जीवन में काफी उथल-पुथल मची।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...