मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल अपकमिंग फिल्म ‘अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में 'गुरु' की भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर ने फिल्म से जुड़े अनुभव को बेहद खास बताया।
उन्होंने कहा कि यह किरदार केवल एक्टिंग तक सीमित नहीं, बल्कि गहरे और भावनात्मक अनुभवों से भरा रहा। ‘हेरा फेरी’ फेम एक्टर ने बताया, “गुरु का किरदार निभाना बहुत खास और व्यक्तिगत रहा। यह किरदार उपदेश या ड्रामैटिक से संबंधित नहीं, बल्कि शांति, दृढ़ता और मौन शक्ति का प्रतीक था। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो एक युवा में उस नेतृत्व को देखता है, जिसे दुनिया बाद में पहचानती है।”
फिल्म में परेश रावल एक आध्यात्मिक गुरु की भूमिका में हैं, जो मुख्य किरदार अजेय (अनंत विजय जोशी) का मार्गदर्शन करता है। उनका किरदार अजेय को एक विद्रोही युवा से योगी और जननायक बनने की प्रेरणा देता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए एक्टर अनंत विजय जोशी ने अपने सिर के बाल मुंडवाए, ताकि वह योगी आदित्यनाथ की छवि के करीब दिख सकें।
अनंत ने बताया कि यह फैसला उनके लिए आसान फैसला नहीं था। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस किरदार के लिए उन्हें सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि उसे जीना भी था।
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में अनंत विजय जोशी के अलावा दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।
रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण ऋतु मेंगी ने किया है और फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है। इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है।
फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
--आईएएनएस
एमटी/एबीएम