मुंबई: अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद को अभद्र भाषा में जान से मारने और रेप की धमकी मिली है। खबर है कि उर्फी को वॉट्सऐप कॉल पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही इस कॉल में उनके फैशन स्टाइल पर भी कमेंट किया गया है। इस मामले में मुंबई की गोरेगांव पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है. गोरेगांव थाने में नवीन गिरी नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आपको बता दें कि उर्फी अपने फैशन और अतरंगी अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर अलग-अलग लुक में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।