अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी की

anushka

मुंबई: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले 4 साल से फिल्मी पर्दे से गायब है लेकिन अब बहुत जल्द अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएगी। इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से हो रही थी जो आज पूरी हो गई हैं। इसकी जानकारी खुद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करके दी हैं।

अनुष्का पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बीच अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर चकड़ा एक्सप्रेस के सेट से लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में अनुष्का टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में वह निर्देशक प्रोसित रॉय और झूलन के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- #चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म हो गई।

अनुष्का के चाहने वाले उनकी आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली चकड़ा एक्सप्रेस की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल फरवरी में ये फिल्म रिलीज हो सकती है।





Related posts

Loading...

More from author

Loading...