'आप हमारे घर की धड़कन हो'... जेनिलिया के जन्मदिन पर पति रितेश देशमुख का प्यार भरा पोस्ट

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेत्री जेनिलिया देशमुख मंगलवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा कर अपने प्यार और भावनाओं को जाहिर किया और उन्हें अपने घर की 'धड़कन' बताया।

रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया। इन तस्वीरों में दोनों की पुरानी यादें, युवा दिनों की झलकियां, हाल की कुछ रोमांटिक तस्वीरें और उनके बेटों रियान और राहिल के साथ बिताए गए खास पल शामिल हैं।

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो, मेरी बाइको, मेरी जान। आज सिर्फ आपका जन्मदिन नहीं है, बल्कि मुझे ये याद दिलाने का दिन भी है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि मुझे तुम्हारा साथ मिला।"

उन्होंने आगे कहा कि वह एक ऐसी महिला हैं जो न सिर्फ उन्हें हंसाती हैं बल्कि उनके बच्चों की सबसे अच्छी मां भी हैं, एक प्यार करने वाली बेटी और एक सच्ची दोस्त भी हैं जो हर समय साथ खड़ी रहती हैं।

भावुक होते हुए रितेश ने जेनिलिया की ताकत और समर्पण की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, "आप एक साथ कई जिम्मेदारियों को संभालती हो, सबके लिए कितना कुछ करती हो। आप वो ताकत हैं जिसके कारण हमारे परिवार के सबसे खूबसूरत पल बनते हैं, भले ही आप थकी हो, लेकिन हमेशा हमें जोड़ कर रखती हो।"

उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे लिखा, ''आप अक्सर मुझे शर्मिंदा कर देती हैं, कभी चिढ़ाकर, कभी दोस्तों के सामने मजेदार कहानियां सुनाकर, और कभी अपनी हंसी से माहौल बनाकर। लेकिन मुझे आपकी इन सब चीजों से बहुत प्यार है, क्योंकि आप इन सबके बीच हमेशा मेरा साथ निभाती हैं।

रितेश ने आगे लिखा, "आप मेरी सबसे बड़ी हिम्मत हो, मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर। आप मेरी जिंदगी की हर मुश्किल और खुशी में मेरी साथी हो। आप हमारे घर की धड़कन हो, और वो इंसान हैं जिनके पास हमारे बच्चे सबसे पहले जाते हैं।"

आखिर में उन्होंने लिखा, ''आज आपका दिन है, और मैं चाहता हूं कि आप ये महसूस करो कि आप हमारे लिए कितनी खास हो। आप हंसी, प्यार, आराम, और बिना रुकावट वाली नींद की पूरी हकदार हो। मैंने भगवान से जो भी मांगा, उससे कहीं ज्यादा मुझे आपके रूप में मिला। मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं, जिसे मैं शब्दों में नहीं कह सकता, लेकिन अपनी पूरी जिंदगी में मैं ये दिखाने की कोशिश करता रहूंगा।''

बता दें कि रितेश और जेनिलिया की पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने फरवरी 2012 में शादी की। पहले उन्होंने मराठी रीति-रिवाज से हिंदू शादी की और अगले दिन चर्च में एक क्रिश्चियन वेडिंग भी की।

--आईएएनएस

पीके/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...