आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ रखा

आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ रखा

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर सिंह ने अपनी नवजात बेटी को ‘राहा’ नाम दिया है।

आलिया ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर यह सूचना साझा की है। अभिनेत्री ने लिखा है कि उनकी सास व रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपनी पोती के लिए यह नाम चुना है।


आलिया ने लिखा है, ‘‘राहा नाम (उसकी अच्छी और प्यारी दादी) ने चुना है, जिसके कई खूबसूरत मायने हैं।’’


आलिया और रणबीर की बेटी का जन्म छह नवंबर को हुआ है।


—भाषा


Related posts

Loading...

More from author

Loading...