Sensex Opening Fall : भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, मेटल स्टॉक्स में बिकवाली

सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा।
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, मेटल स्टॉक्स में बिकवाली

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:25 पर सेंसेक्स 164 अंक या 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 84,784 और निफ्टी 47 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,965 पर था।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,087 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 91 अंक या 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,255 पर था।

गिरावट का नेतृत्व मेटल शेयरों की ओर से किया जा रहा है और निफ्टी मेटल 0.89 प्रतिशत की कमजोरी थी। इसके साथ ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, सर्विसेज और पीएसई लाल निशान में थे। केवल पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में था।

सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इटरनल (जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स, बीईएल, एशियन पेंट्स, एसबीआई और पावर ग्रिड गेनर्स थे। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस,टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाइटन, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलएंडटी, एचयूएल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी लूजर्स थे।

चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, निफ्टी के लिए सपोर्ट 25,850 से लेकर 25,900 के बीच है। वहीं, इसका रुकावट का स्तर 26,100 से लेकर 26,150 के बीच है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर निकलता है तो यह नया ऑल-टाइम हाई बना सकता है।

एशियाई बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, जकार्ता और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में थे। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार पांच सत्रों की बिकवाली के बाद 17 नवंबर को शुद्ध खरीदार बनकर 442 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,465 करोड़ रुपए के शुद्ध निवेश के साथ सकारात्मक योगदान दिया।

--आईएएनएस

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...