सेंसेक्स 585 अंक फिसलकर बंद, फार्मा इंडेक्स 3 प्रतिशत से अधिक गिरा

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी ट्रेड टैरिफ के कारण भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,599.91 और निफ्टी 203 अंक या 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,565.35 पर था।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बड़ी गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 763.40 अंक या 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,637.15 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 298.65 अंक या 1.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,668.20 पर था।

बाजार में गिरावट के नेतृत्व फार्मा शेयरों ने किया। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 3.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। केवल एफएमसीजी इंडेक्स ही 0.69 प्रतिशत की तेजी के बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एचयूएल, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे। सन फार्मा, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बीईएल, एमएंडएम और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे ने कहा कि निफ्टी में 200 दिनों के मूविंग एवरेज से तेज गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ निफ्टी ने डेली चार्ट पर 24,600 का स्तर तोड़ दिया है। ऐसे में सेंटीमेंट कमजोर नजर आ रहा है और गिरावट में यह 24,400 से लेकर 24,450 के बीच पहुंच सकता है। अगर और गिरावट होती है तो यह 24,400 तक जा सकता है। हालांकि, रिकवरी होने की उम्मीद है। तेजी की स्थिति में 24,600-24,650 और 24,850 के स्तर पर रुकावट देखने को मिल सकती है।

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला। बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में गिरावट थी। सुबह 9:39 पर सेंसेक्स 195 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,990 और निफ्टी 68 अंक या 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,699 पर था।

--आईएएनएस

एबीएस/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...