सेंसेक्स 542 अंक गिरकर बंद, आईटी इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक लुढ़का

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 542.47 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,184.17 और निफ्टी 157.80 अंक या 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,062.10 पर था।

बाजार में गिरावट के नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.21 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी, इन्फ्रा और कंजप्शन इंडेक्स में आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 346.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,960.70 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 206.40 अंक या 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,686.80 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और टाइटन टॉप गेनर्स थे। ट्रेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्र बैंक, आईटीसी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे।

बाजार के जानकारों के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों में आज भारी गिरावट आई । भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को लेकर शुरुआती आशावाद की जगह सावधानी ने ले ली क्योंकि निवेशकों का ध्यान अब आय पर केंद्रित हो गया है। पहली तिमाही के कमजोर प्रदर्शन के कारण आईटी और एफएमसीजी क्षेत्रों ने लार्ज-कैप शेयरों को नीचे खींच लिया।

उन्होंने आगे कहा कि पहली तिमाही की आय मोटे तौर पर अनुकूल है, लेकिन यह प्रीमियम मूल्यांकन को सही नहीं ठहराती है। भारतीय बाजार 21 गुना पी/ई के तीन साल के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सुबह 9:16 पर सेंसेक्स 50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 82,675 और निफ्टी 19 अंक की कमजोरी के साथ 25,200 पर था।

--आईएएनएस

एबीएस/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...