नई दिल्ली: मार्च 2025 में एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने दर्ज किया है कि हाइब्रिड कैटेगरी में इस महीने सबसे ज्यादा निवेश किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, मल्टी एसेट फंड्स में पिछले महीने हुए कुल नेट इन्वेस्टमेंट का लगभग 74 फीसी हिस्सा हाइब्रिड कैटेगरी में गया है। इसके साथ ही बैलेंस्ड एडवांटेज और एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स में भी अच्छा इनफ्लो देखने को मिला है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेशकों की रुचि अब डेट फंड्स की तुलना में इक्विटी या मल्टी एसेट फंड्स में ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की व्हेयर द मनी फ्लोज़ रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल मिलाकर लगभग 25,000 करोड़ का नेट निवेश हुआ है। पैसिव फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है, जबकि एक्टिव फंड्स से निकासी हुई है। डेट फंड्स से इस दौरान भी भारी निकासी हुई है। इस दौरान, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री ने 73 नई स्कीमें लॉन्च कीं और इनमें कुल 13,067 करोड़ जुटाए गए हैं। कंपनी ने कहा कि मार्च 2025 में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 65.74 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि घरेलू बचत अब धीरे-धीरे फाइनेंशियल एसेट्स की ओर शिफ्ट हो रही है और निवेशकों का विश्वास म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में बढ़ रहा है।