मॉयल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन जुलाई में रिकॉर्ड 1.45 लाख टन रहा

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। सरकारी कंपनी मॉयल ने जुलाई में रिकॉर्ड 1.45 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया है। इसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह जानकारी सोमवार को कंपनी की ओर से दी गई।

कंपनी ने रिकॉर्ड उत्पादन ऐसे समय पर हासिल किया है, जब मानसून के कारण खनन करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

स्टील मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मानसून के बाद भी मॉयल ने अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान मजबूत परिचालन का प्रदर्शन किया, जिसमें उत्पादन सालाना आधार पर 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6.47 लाख टन और बिक्री सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़कर 5.01 लाख टन हो गया है। साथ ही अन्वेषणात्मक ड्रिलिंग पिछले वर्ष की इसी अवधि से 11.4 प्रतिशत बढ़कर 43,215 मीटर हो गई है।

मॉयल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने इस मजबूत प्रदर्शन के लिए मॉयल टीम को बधाई दी और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में भी उत्पादन एवं बिक्री बढ़ाने के निरंतर प्रयासों की सराहना की।

भारत के सबसे बड़े मैंगनीज अयस्क उत्पादक ने जून में अब तक का सबसे अधिक 1.68 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया था।

सरकारी स्वामित्व वाली मॉयल इस्पात निर्माण के लिए इनपुट के रूप में मैंगनीज अयस्क की आपूर्ति करती है। कंपनी ने पहली तिमाही में 34,900 मीटर की अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ की अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग भी हासिल की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 16.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्शाती है।

इससे पहले, मॉयल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 91.1 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 115.7 करोड़ रुपए हो गया।

तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 433.4 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले के 415.9 करोड़ रुपए से 4.2 प्रतिशत अधिक है।

--आईएएनएस

एबीएस/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...