महाराष्ट्र दिवस के चलते 1 मई को बंद रहेगा शेयर मार्केट, नहीं होगी ट्रेडिंग

महाराष्ट्र दिवस पर 1 मई को शेयर बाजार बंद रहेंगे, एनएसई और बीएसई में नहीं होगी ट्रेडिंग
Maharashtra Day holiday,

नई दिल्ली: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार यानी 1 मई को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की आधिकारिक छुट्टियों की सूची के मुताबिक गुरुवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं की जाएगी।

शेयर बाजार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य पर बंद रहेगा। इस दिन पूरे राज्य में समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आयोजित होते हैं, खासकर मुंबई में जो भारत की वित्तीय राजधानी भी है। बता दें 1 मई को मजदूर दिवस भी मनाया जाता है। यह भी सार्वजनिक अवकाश की तारीख है। एक दिन के अवकाश के बाद शुक्रवार 2 मई को ट्रेडिंग होगी। इसके बाद 3 और 4 मई को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बाजार बंद रहेगा। 5 मई सोमवार का दिन है और इस दिन से पूरे हफ्ते सामान्य कारोबार होगा।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...