जीडीपी में गिरावट आने पर आरबीआई कर सकता है रेपो रेट में कटौती : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। अगर आगामी जीडीपी आंकड़े उम्मीदों से कम रहते हैं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व कमजोर श्रम बाजार के मद्देनजर दरों में एग्रेसिव ढील देना शुरू करता है तो भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) नीतिगत दरों में कटौती पर विचार कर सकती है। यह जानकारी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दी गई।

एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर विकास दर कमजोर रहती है और अमेरिकी फेड श्रम बाजार की कमजोरी का मुकाबला करने के लिए दरों में कटौती करता है, तो ढील की कोई और गुंजाइश बन सकती है।

अपनी नवीनतम नीति बैठक में, एमपीसी ने वित्त वर्ष 26 के लिए जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा, जबकि तिमाही अनुमान पहली तिमाही में 6.5 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 6.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट के अनुसार, जब तक ऐसे संकेत नहीं मिलते, सरकारी प्रतिभूतियों पर प्रतिफल सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है, जिसमें लिक्विडिटी की स्थिति मुख्य कारक होगी।

आरबीआई की समिति ने रेपो दर को 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा और कुल 100 आधार अंकों की पूर्व कटौती के बाद तटस्थ रुख बनाए रखा।

रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने हाल ही में दरों में की गई कटौती के प्रभाव को सामने आने के लिए समय देने का निर्णय लिया है, जबकि यह स्वीकार किया गया है कि वैश्विक अनिश्चितताएं और टैरिफ-संबंधी जोखिम विकास पर भारी पड़ सकते हैं, हालांकि मुद्रास्फीति पर इनका प्रभाव सीमित रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई द्वारा प्रणाली में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने की संभावना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पहले की दरों में कटौती का लाभ पूरी तरह से पहुंचाया जा सके, जबकि अगले महीने निर्धारित नकद आरक्षित अनुपात में कटौती से उधारी लागत में कमी आने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2-4 वर्ष की मैच्योरिटी अवधि वाले कॉर्पोरेट बॉन्ड वर्तमान में भारतीय सरकारी बॉन्ड की तुलना में 65-75 आधार अंकों का अनुकूल स्प्रेड प्रदान कर रहे हैं और आगे चलकर स्प्रेड में कमी देखी जा सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती से आरबीआई को कार्रवाई करने के लिए अधिक गुंजाइश मिल सकती है, खासकर तब जब मुद्रास्फीति वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही तक स्थिर रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि एमपीसी कैलेंडर वर्ष 2025 के अंत तक एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाएगा, जिसमें भारत की विकास गति मुख्य फोकस बनी रहेगी।

--आईएएनएस

एसकेटी/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...