भारत और न्यूजीलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता पूरी की

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए दूसरे दौर की वार्ता राष्ट्रीय राजधानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। वार्ता में द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के साझा उद्देश्य को आगे बढ़ाया गया।

बातचीत का तीसरा दौर सितंबर में न्यूजीलैंड में होगा। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, दूसरे दौर में मिली गति को बनाए रखने के लिए वर्चुअल बैठकें भी जारी रहेंगी।

मई में नई दिल्ली में आयोजित पहले दौर के दौरान उत्पन्न गति को जारी रखते हुए, दूसरे दौर की वार्ता 14-25 जुलाई तक आयोजित की गई।

इस दौर में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अच्छी प्रगति हुई, जिनमें सामानों और सेवाओं का व्यापार, निवेश, मूल-देश के नियम, कस्टम प्रक्रियाएं, व्यापार को आसान बनाना, तकनीकी बाधाएं, स्वच्छता और पादप-स्वच्छता उपाय, और आर्थिक सहयोग शामिल हैं।

चर्चाओं में कई विषयों पर जल्द सहमति बनाने में पारस्परिक रुचि दिखाई गई। दोनों पक्षों ने एक संतुलित, व्यापक और दूरदर्शी समझौते पर पहुंचने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

यह प्रगति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच मार्च में हुई बैठक में आर्थिक संबंधों को गहरा करने की सहमति का नतीजा है।

वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापारिक व्यापार 1.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 48.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह आर्थिक साझेदारी की बढ़ती संभावनाओं का संकेत है।

मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से व्यापार प्रवाह में वृद्धि, निवेश संबंधों को समर्थन, आपूर्ति श्रृंखला लचीलेपन को बढ़ाने और दोनों देशों में व्यवसायों के लिए एक पूर्वानुमानित और सक्षम वातावरण स्थापित होने की उम्मीद है।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री टॉड मैक्ले के बीच 16 मार्च को हुई बैठक के दौरान एफटीए का शुभारंभ किया गया।

मई में नई दिल्ली में आयोजित पहले दौर की वार्ता के दौरान उत्पन्न गति को जारी रखते हुए, दूसरे दौर की वार्ता 14-25 जुलाई तक आयोजित की गई।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...