त्रिपुरा में बीएसएफ ने पकड़ा करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ

BSF-Tripura

नई दिल्ली: खुफिया जानकारी पर तत्काल कार्रवाई कर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी जा रही है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर सेना ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान मिट्टी में दबे एक बड़े ड्रम के निशान मिले। जब मिट्टी को खोदा गया, तब सूखे गांजे से भरे 13 प्लास्टिक के ड्रम मिले। अभियान के दौरान, त्रिपुरा पुलिस भी मौजूद थी। त्रिपुरा में सिपाहीजाला जिले के रंगमती गांव के एक घर में 21,95,000 रुपये की कीमत के 474 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

बीएसएफ और त्रिपुरा पुलिस ने 80,00,000 रुपये की 16,000 याबा टैबलेट, 82,950 रुपये की एस्कुफ सिरप की 439 बोतलें और 78,000 रुपये की ब्राउन शुगर की 2.6 ग्राम भी बरामद की। आधिकारियों ने कहा कि जब्त किए गए नशीले पदार्थो को संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया जाएगा। ताकि कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...