बहादराबाद / हरिद्वार (दैनिक हाक): सिडकुल की यूनिलीवर कंपनी से गत 25 मई को रात के समय चोरो ने कंपनी से आईकॉनिक काजल की 14 पेटी जिनकी कीमत 51,8000/ है चोरी कर ली थी l उक्त सम्बन्ध में कम्पनी की ओर से कंपनी के अधिकारी विक्रम सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी हिंदुस्तान युनिलीवर ने 30 मई को थाने में तहरीर देकर चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया था l
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी l पुलिस ने जाँच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया l
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी के खुलासे के लिए एस ओ जी व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई l बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने वालो में से 4 लड़के दो काज़ल की पेटियों को डेंसो चौक के पास से रावली महदूद की ओर पैदल जा रहे थे l सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 24 फूट ऑफ़ आईकॉनिक काज़ल की पेटी के साथ गिरफ्तार कर लिया l पुलिस की पूछताछ में चोरो ने बताया कि उन्होंने कंपनी की जाली तोड़ कर वहाँ से आईकॉनिक काजल की 14 पेटिया दीवार के ऊपर से बाहर फेंक दिया था जिन्हे उन्होंने उठा लिया था l जिनमे से उन्होंने 3 पेटी अलग अलग लोगों को बेच दी थी, गिरफ्तार अभियुक्त भादू ने बताया कि आईकॉनिक काजल की कीमत बहुत अधिक होने के कारण हमने 9 पेटिया अपने साले अंकित के घर दहियाकी मंडावाली मंगलोर में रख दी थी जिन्हे पुलिस ने बरामद कर लिया है l
पुलिस ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के नामविकास चमन लाल, मोनू पुत्र पालू, शुभम पुत्र रफल सिंह, इंद्रजीत पुत्र सतपाल भगत निवासी ग्राम सिधू कोतवाली लक्सर हैं l जिनके पास से 13000/रुपए नकद एवं 11 पेटी आईकॉनिक काजल जिसकी कीमत लगभग 40,60750/ रुपए है l पुलिस अधिकास योगेंद्र सिंह रावत ने लाखो की चोरी कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस एवं एस ओ जी टीम की पीठ थप थापा कर शाबाशी दी, टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान, का. प्रदीप कुमार, दीपक दानु, पवन कुमार, हरीश राणा, सी आई यू के पदम सिंह विवेक यादव शामिल रहे l