हरिद्वार (दैनिक हाक): कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र से झपटे गये मोबाइल के साथ बाइक सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने झपटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। जबकि उसके दो साथी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि महेश पाल पुत्र वेद राम निवासी ग्राम खेड़ा थाना भनोरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश ज्वालापुर ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि 26 मई को जब वह मंडी से हरिलोक कॉलोनी जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाहक सवारों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक सवार झपटमारों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार एक झपटमार को क्षेत्र से दबोच लिया। जिसके पास से झपटा गया मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मुकीम पुत्र शमशेर निवासी घिस्सूपुरा थाना पथरी हरिद्वार बताते हुए अपने दो अन्य साथियों के नामों की जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।