हरिद्वार (दैनिक हाक): पंजाब के यात्री का जेब से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने यात्री का चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जीआरपी हरिद्वार थाना एसओ अनुज सिंह ने बताया कि रवि कुमार पुत्र हेमराज निवासी मौहल्ला जोगीनगर फैनाल भठिंडा पंजाब ने 28 जून को जीआरपी थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि प्लेटफार्म नम्बर 4 पर खड़ी गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते वक्त अज्ञात द्वारा जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए आरोपी की शिनाख्त कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस आरोपी को बुधवार को रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने यात्री का चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जयप्रकाश पुत्र बनवारी लाल निवासी मिल गेट रोड़ ढाणी सिटी हिसार हरियाणा बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेेज दिया।