हरिद्वारः नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, डरा धमका कर किया था दुष्कर्म

jwalapur rape

हरिद्वार (दैनिक हाक): कोेतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तारी दिखाते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने 26 जून को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ ईद के पांच दिन बाद महफूज पुत्र फारूक निवासी काली कॉलोनी ज्वालापुर ने डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। आरोपी को मुकदमा दर्ज करने की भनक लगते ही फरार हो गया। पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी थी। इसी दौरान आरोपी के सम्बंध में पुलिस को अहम सुराग मिलतेे ही पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी दिखाते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...