हरिद्वार: चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

chori ki bike

हरिद्वार (दैनिक हाक): कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बाइक को अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। 

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि सुनील पुत्र सतवीर सिंह निवासी ग्राम मछरौली थाना समालखा जनपद पानीपत हरियाणा ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 28-29 मई 2022 की रात्रि में अनिल गेस्ट हाउस सूखी नदी खड़खड़ी के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात ने चोरी कर ली है। बाइक की काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना खड़खड़ी चौकी प्रभारी विरेन्द्र कुमांई के सूपूर्द की गयी। विवेचक ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक के साथ आरोपी को श्री रूस्तगी घाट निकट सर्वानंद घाट के पास खाली प्लॉट से दबोच लिया। पुलिस आरोपी को लेकर चौकी पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम ज्ञानेंद्र मलिक ऊर्फ ज्ञानी पुत्र मुंशी सिंह मलिक निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिहर पुरुषोत्तम धाम के पास हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून बताते हुए खुलासा किया कि उसने अपने दोस्त सागर के साथ मिलकर बाइक को गेस्ट हाउस के बाहर से चोरी की थी। पुलिस से पकड़े जाने के डर से उन्होंने बाइक की नम्बर प्लेट निकाल का फैंक दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...