बहादराबाद (दैनिक हाक): कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में वर्ष 2004 में चोरी के मुकदमे में फरार चल रहा राजबपुर थाना ज्योतिबाफुले का हिस्ट्रीशीटर बलबीर उर्फ नन्हा निवासी सुदनपुर राजबपुर, ज्योतिबा फुले नगर उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ लग ही गया जिसे ज्वालापुर पुलिस ने अमरोहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि बलबीर उर्फ नन्हा कोतवाली क्षेत्र में 2004 में चोरी कि वारदात का मुजरिम है, जिसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था वारंट के बाद पुलिस ने उसे अमरोहा से गिरफ्तार किया है।