ड्रग मामले में 1 साल बाद अभिनेता अरमान कोहली को मिली जमानत

Armaan Kohli

मुंबई: बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 7 में नजर आ चुके अभिनेता अरमान कोहली को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। अरमान को करीब 1 साल पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था। अरमान तब से जेल में थे। अभिनेता अरमान कोहली को हाईकोर्ट ने ड्रग मामले में जमानत दे दी है। अरमान को पिछले साल 28 अगस्त को ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में थे। अरमान को जब गिरफ्तार किया गया तब वे नशे में थे और उनके पास से 1.2 ग्राम कोकीन भी बरामद किया गया। एनसीबी के इस मामले में अरमान कोहली की जमानत अर्जी एनडीपीएस कोर्ट कई बार खारिज कर चुकी है। अब हाईकोर्ट ने अरमान कोहली को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। उनके जल्द ही जेल से छूटने की संभावना है। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...