बीएसएफ ने हरामीनाला के निकट से तीन पाकिस्तानी बोट पकड़ीं

Pakistani boats

कच्छ: भारतीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कच्छ के हरामीनाला के निकट से तीन पाकिस्तानी बोट पकड़ी हैं| हांलाकि इसमें सवार शख्स फरार हो गए| जिन्हें पकड़ने के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है| जानकारी के मुताबिक कच्छ जिले में भुज सीमा पर बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे| उस वक्त हरामीनाला क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी फिशिंग बोट और कई शख्सों को देख बीएसएफ की टीम हरकत में आ गई| बीएसएफ का गश्ती दल फौरन घटनास्थल पर पहुंच गया| हांलाकि बीएसएफ जवानों को अपनी ओर आते देख बोट में सवार शख्स वहां से भाग निकले| बीएसएफ के जवानों ने हरामीनाला क्षेत्र से तीन पाकिस्तानी बोट जब्त कर ली है| फरार शख्सों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है| जब्त की गई बोट से मछली, मच्छीमारी की जाल समेत अन्य साधन-सामग्री बरामद हुई है| जिसमें कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली| 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...