इस्लामाबाद: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक यात्री बस खड्डे में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। शेरानी जिले के उपायुक्त एजाज जाफर का कहना है कि सड़क दुर्घटना में रावलपिंडी के गैरीसन शहर से दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा जा रही बस में सवार 13 अन्य लोग भी घायल हो गए। क्वेटा से लगभग 350 किलोमीटर उत्तर में ये हादसा हुआ। खराब सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर और जल्दबाजी में गाड़ी चलाने से अक्सर पाकिस्तान में घातक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। सहायक आयुक्त सैयद मेहताब शाह ने कहा कि जैसे ही बस क्वेटा के पास पहुंची, तो उस मोड़ का बस चालक आकलन ना लगा पाया जिस वजह से वाहन ने नियंत्रण खो दिया और बस एक खाई में गिर गई। 20 शव बरामद किए हैं, जबकि 13 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सहायक आयुक्त ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है। सिविल अस्पताल झोब के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नूरुल हक ने कहा कि घायलों की हालत गंभीर है और मृतक संख्या बढ़ सकती है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने घायलों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए सिविल अस्पताल झोब में आपात स्थिति घोषित करने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दुखद हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की।