इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लंदन में अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पाक के समक्ष मौजूद प्रमुख राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
शहबाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सदस्यों के अनुसार, प्रधानमंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक समूह के साथ एक निजी यात्रा पर लंदन गए हैं। प्रधानमंत्री के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, योजना मंत्री अहसान इकबाल, ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक शामिल हैं। शहबाज शरीफ कुछ देर बाद ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हुए थे। उनके दो से तीन दिनों तक लंदन में रहने की उम्मीद है।