चीन ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के विमानों को जो‎खिम में डालने के आरोप खारिज ‎किए

china navy

बीजिंग: चीन ने अपने सैन्य पायलट का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने उपयुक्त कार्य किया और अपने देश के संप्रभुता की रक्षा की। चीन का यह बयान कनाडा और आस्ट्रेलिया की इन हालिया शिकायतों के बाद आया है कि चीनी विमानों ने प्रशांत महासागर के ऊपर उनके विमानों को जोखिम में डालने वाली कलाबाजियां कीं। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु छियान ने कहा कि चीन ने कनाडा के उकसाने वाले कृत्य और गैरपेशेवर अभियानों के जवाब में शीघ्रता से तार्किक और पेशेवर कदम उठाये। पिछले हफ्ते कनाडा की सेना ने आरोप लगाया था कि चीनी विमान कई मौकों पर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और कनाडाई चालक दल के सदस्यों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कनाडा ने एक जून को कहा था कि चीनी विमानों ने लंबी दूरी के एक कनाडाई गश्ती विमान को अपने मार्ग से मोड़ने की कोशिश की और एक संभावित टक्कर से बचने के लिए चालक दल को विमान की दिशा बदलनी पड़ी। वहीं ऑस्टेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने आस्ट्रेलियाई वायुसेना के एक विमान के खिलाफ 26 मई के चीनी लड़ाकू विमान की कार्रवाई को खतरनाक आक्रामक कृत्य करार दिया है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...