सहारनपुर (दैनिक हाक) : जेवी जैन कॉलेज में सामाजिक एवं अनुसूचित वर्गो के छात्रवृत्ति फार्म समाज कल्याण विभाग को प्रेषित न किए जाने के मामले को लेकर छात्र-छात्राएं आज जिलाधिकारी से मिली और उन्हें इस संबंध मे एक ज्ञापन भी सौंपा।जेवी जैन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को सांैपे ज्ञापन में बताया कि सभी अल्पसंख्यक श्रेणी कॉलेजों को शासन का आदेश था कि जिन अल्पसंख्यक कोटे के कॉलेज पर 5० प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के दाखिले नही है, उन कालेजों में सामान्य व अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्म जमा नहीं किये जायेंगे, लेकिन शासनादेश की अवहेलना करते हुए जेवी जैन कॉलेज ने छात्रवृत्ति फार्म जमा कर लिये। लेकिन उन्हें अभी तक भी समाज कल्याण विभाग नही भेजा गया है, जस कारण गरीब छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उनके छात्रवृत्ति फार्म जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजे जाये। इस दौरान मोहित पंडित, अतुल चौधरी, विराट गुर्जर ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का निराकरण न हुआ, तो आंदोलन होगा। ज्ञापन देने वालो मे निशांत, विवेक, आयुष्मान, आदित्य, जितेन्द्र, उज्जवल, रोहन, ललित, हितेष मौजूद रहे।
छात्रवृत्ति फार्म समाज कल्याण विभाग को प्रेषित न करने पर छात्र भड़के
Dainik Hawk | 3 March 2021 11:15 PM GMT
X
X
Updated : 3 March 2021 11:15 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright The Hawk Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire