सहारनपुर में मंदिर से सटे शौचालय को बजरंगियों ने किया ध्वस्त
पुलिस व रोडवेज अधिकारी भी मामले से रहे अनभिज्ञ
सहारनपुर (दैनिक हाक) : सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज बजरंग दल कार्यकर्ताओं का उस समय आक्रोश फूट पड़ा, जब निर्धारित समय अवधि के बीच धार्मिक स्थल के समीप बनाए गए शौचालय को नहीं हटाया। आज स्वयं कार्यकर्ता रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचे और एकाएक शौचालय को तोड़-फोड़कर ध्वस्त कर दिया। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस अनभिज्ञ बनी रही और कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया और रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप खड़े यात्रियों में भी दहशत का माहौल बन गया।
आज सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज बस स्टैण्ड पर शौचालय का निर्माण किया हुआ है। आरोप है कि यह शौचालय मंदिर की दीवार से सटाकर किया गया है, जहां पर यात्री शौचालय की दीवार पर लघु शंका करते है। इस मामले को लेकर दो दिन पूर्व हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिले थे और शीघ्र ही शौचालय को हटाने की मांग की थी, जिस पर रोडवेज अधिकारियों ने दो दिन में शौचालय को हटाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन समयावधि बीत जाने के बाद भी शौचालय को नहीं हटाया गया, तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा और वह सीधे रोडवेज बस स्टैण्ड पर बने शौचालय पर आ धमके और हथौड़े व अन्य औजारों से शौचालय की दीवारों व छतों को धाराशायी करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने पूरे शौचालय को ध्वस्त कर डाला। रोडवेज बस स्टैण्ड पर हिन्दू संगठनों द्वारा की गयी तोडफोड़ को देख वहां मौजूद यात्री एकाएक दहशत में आ गये और साथ ही रोडवेज अधिकारियों ने भी उनका कोई विरोध नहीं किया और चंद कदमों की दूरी पर स्थित सदर बाजार कोतवाली की चौकी पुलिस भी इस मामले से पूरी तरह अनभिज्ञ बनी रही और कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा और हिन्दू संगठन के पदाधिकारी इस कार्य को अंजाम देकर चलते बने।