हरिद्वार (दैनिक हाक): कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने गुरूवार को महामण्डलेश्वर नगर का कुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों की दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मेलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र की भूमि काफी अच्छी स्थिति में होने की वजह से आसानी से विकसित हो जायेगी। इसमें केवल बिजली, पानी तथा शौचालय की व्यवस्था के साथ ही दो-तीन रैम्प बनाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र का इसलिये भी और अधिक महत्व है कि यह गौरी शंकर दीप से जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में छोटी-छोटी झाडि़यां उगी हैं, उन्हें यथाशीघ्र का साफ करने के निर्देश दिये गये है।
मेलाधिकारी ने महामण्डलेश्वर नगर के आखिरी छोर पर गंगा के तट पर काफी लम्बे क्षेत्र में बालू की मौजूदगी को देखते हुये कहा कि इस तट पर महाकुम्भ तथा माइथोलॉजी की थीम से सम्बन्धित सैण्ड आर्ट की प्रतियोगिता कराई जायेगी। जिन्हें श्रद्धालु तट के उस पार से भी आसानी से देख सकेंगे। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा मेलाधिकारी से कुम्भ को देखते हुये कोरोना वैक्सीन की और मांग करने के बारे में सवाल करने पर मेलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य अग्रिम पक्तियों में काम करने वाले अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराना है। ललतारों पुल पर एचआरडीए के माध्यम से लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुम्भ से सम्बन्धित सारे कार्य समय से पूर्ण हो जायेंगे।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी अशुल सिंह, दयानन्द सरस्वती, किशन सिंह नेगी, सीओ पीसी देवली, तहसीलदार मंजीत सिंह, लोक निर्माण, विद्युत, जल संस्थान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।