हरिद्वार (दैनिक हाक): हरिद्वार ज्वालापुर व आसपास के इलाकों में चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बाजार में बिक रहा है। चाइनीज मांझे से फिर एक हादसा हुआ है। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उसके चेहरे पर मांझे से कटने की वजह से गंभीर घाव व चोटे आई है। इलाज के दौरान युवक 8 टांके आए हैं। फिलहाल वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिवम गिरी पेट्रोल पंप मोतीचूर फ्लाईओवर से आ रहे थे। उधर से चाइनीस मांजे से एक बच्चा पतंग उड़ा रहा था और शिवम गिरी चाइनीज मांजे से घायल हुए। शिवम गिरी ने कहा कि चलो अगर कोई बच्चा होता तो उसकी साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। अन्यथा इससे किसी की जान भी जा सकती है। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिवम गिरी ने कहा कि मैं हरिद्वार जिलाधिकारी महोदय से अपील करता हूं कि वह चाइनीज मांजे बेचने वालों पर सख्त से सख्त है कार्रवाई करें, अन्यथा इससे कितनी जाने व बेजुबान जानवर रोज घायल होते रहेंगे।
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवा कांग्रेस नेता घायल
Dainik Hawk | 17 Jan 2021 10:16 PM GMT
X
X
Updated : 17 Jan 2021 10:16 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright The Hawk Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire